राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को मिला 27 मेडल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद वाराणसी में बनारस ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय काशी चैलेंज कप राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले में जिले की झोली में 27 मेडल आए हैं।  जिले से विभिन्न भार वर्गों में 54 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 15 स्वर्ण, पांच रजत एवं सात कांस्य पदक झटके हैं। 

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अंजलि तिवारी, सौरभ सिंह, रुद्रांशी तिवारी, सिमोन शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद कुमार, उर्मिला यादव, शौर्य कार्तिकेय, नंदनी, शौर्य प्रताप सिंह आदि रहे। रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अजीता द्विवेदी, आंचल यादव, तनिष्का वर्मा, कृष्णा आदि एवं कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में योगेश यादव, शिवनाथ, हार्दिक पाठक, राज सुदर्शन, साक्षी तिवारी, कशिश, प्रिया आदि खिलाड़ी रहे। 

जिला ताइक्वांडो सचिव प्रणय चंद्र शुक्ला ने बताया कि टीम के कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्ष प्रताप सिंह एवं अरविंद कुमार गौड़, वरिष्ठ ताइक्वांडो खिलाड़ी उत्सव पांडे रहे। प्रतियोगिता में जिले की तरफ से प्रसून चंद्र शुक्ला एवं प्रणय शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका में प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र प्रताप दुबे आदि ने शुभकामनाएं दी है। 

यह भी पढ़ें:-गर्भवती महिलाएं घातक संक्रमण से प्रभावित होती हैं : डॉ विमी बिंद्रा

संबंधित समाचार