मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका
मेरठ, अमृत विचार। दौराला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव ट्रैक किनारे पड़ा मिला। युवक के आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है। शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।
ये भी पढ़ें- मेरठ: डकैती मामले में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया
ट्रेक किनारे पड़ा मिला शव
मंगलवार सुबह दौराला से कृषि विवि को जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। शव मिलने की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
धड़ से अलग था सिर, जेब में मिले पत्थर
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी। युवक का सिर धड़ से अलग था। सिर पटरी और धड़ ट्रेक से नीचे था। पुलिस का मानना है कि संभवत: युवक ने आत्महत्या की होगी। शव की शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। वहीं, आस पास के थानों में मृतक की शिनाख्त को लेकर फोटो भेज दिए।
ये भी पढ़ें- मेरठ: ब्यूटीक संचालिका दोस्तों के साथ गई बाहर घूमने, बंद फ्लैट से चोरों ने किया माल साफ
