समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कई उपाय किए गए हैं : मुख्य अभियंता
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य के सड़क विकास निगम के मुख्य अभियंता बीजी सालुंके ने कहा है कि हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि एक्सप्रेसवे पर यात्रियों के लिए सुरक्षा संबंधी से लेकर अन्य कई उपाय किए गए हैं।
मुख्य अभियंता द्वारा सोमवार देर रात जारी अपने आधिकारिक प्रेस बयान में यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान में कहा कि राज्य में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए इंटरचेंज पर 21 सुसज्जित त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 15 एंबुलेंस तैनात किए गए हैं।
कोई भी व्यक्ति एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर संपर्क कर जा सकता है और इसके साथ-साथ नागपुर से शिरडी की ओर सात जगहों पर और शिरडी से नागपुर की तरफ छह जगहों पर पेट्रोल-डीजल पंप की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एक्सप्रेसवे पर शौचालय, खानपान सेवाएं और वाहनों की मामूली मरम्मत की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
बयान के अनुसार, टोल स्टेशनों पर भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजमार्ग सुरक्षा पुलिस तैनात है और राज्य सुरक्षा निगम के 121 सुरक्षा गार्ड राजमार्ग सुरक्षा पुलिस की सहायता के लिए तैनात हैं।
आधिकारिक प्रेस बयान में बताया गया कि वाहनों की खराबी या दुर्घटना होने पर 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है और 21 स्थानों पर नियंत्रण कक्ष हैं, जिसके माध्यम से सभी सुविधा प्रणालियों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाती है।
सालुंके ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर 16 स्थानों पर यात्री सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर से शिरडी प्रथम चरण एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है।
ये भी पढ़ें : अजमेर में व्यापारियों से कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में सभी मुख्य बाजार बंद