मुरादाबाद : दलित परिवार का उत्पीड़न कर रही पुलिस, एसएसपी से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। अखंड भारत महासंघ ने कुंदरकी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति वाल्मीकि समाज के लोग घर में पूजा कर रहे थे, तभी चुनावी रंजिश के चलते वर्तमान प्रधान राजेंद्र चौधरी ने घर में घुसकर हमला बोल दिया गया। इतना ही नहीं हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की। 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार जब शिकायत लेकर थाने गया तो पुलिस ने कोई कारर्वाई नहीं की। पुलिस पीड़ित परिवार को ही धमका रही है और पुलिस दलित परिवार का उत्पीड़न कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी से मांग की है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कारर्वाई की जाए।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : छह साल, पुल बदहाल...उप्र- उत्तराखंड के रिश्तों को जोड़ने वाले पुल का अखिलेश यादव ने किया था लोकार्पण

संबंधित समाचार