अयोध्या : भाई, शादी नहीं पसंद, खा रहा हूं जहर.. पुलिस ने कराया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम गजब मामला सामने आया। एक युवक ने भाई को फोन कर शादी पसंद न होने पर जहर खाने की बात कही। इससे छोटा भाई परेशान हो गया। कैंट पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने  तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के जरिए जहर खाने वाले युवक को खोज निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कैंट एसओ रतन शर्मा ने बताया कि थाना पूराकलंदर के बिछिया गोपालपुर के रहने वाले वंश पांडेय ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि उसके भाई श्रीश पांडेय ने परिजनों की ओर से तय की गई शादी पसंद न होने पर जहर खा लेने की बात कही और मोबाइल अनरिचेबल कर लिया।

भाई की सूचना पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए युवक को सिविल लाइन स्थित जेल अधीक्षक आवास के पास से बेहोशी की हालत में बरामद कर लिया। एसओ कैंट ने छोटे भाई वंश पांडेय को साथ लेकर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि जरा सी भी देर हो जाती तो अनहोनी हो सकती थी। कैंट पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई। परिवार वालों ने इसे लेकर पुलिस की सराहना भी की है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बड़े भाई पर कैंची से वार कर किया लहूलुहान

 

 

 

संबंधित समाचार