गोरखपुर : कहासुनी के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, गोरखपुर। जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमले में युवक को बचाने की कोशिश कर रहे दो लोगों के जख्मी होने की खबर है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर दो भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 इनमें से दो को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात बेलीपार थाना क्षेत्र के जूड़ापुर इलाके में आपसी कहासुनी के बाद मांस कारोबारी संतोष निषाद और करण निषाद ने राहुल यादव (24) पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

 सूत्रों ने बताया कि राहुल को बचाने की कोशिश करने वाले रूपेश यादव और अनु यादव इस घटना में जख्मी हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, इस मामले में करण निषाद, उसके भाई संतोष निषाद और संतोष की पत्नी पार्वती समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह के अनुसार, इलाके में एहतियातन व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: युवक का अधजला शव बरामद, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार