सोनभद्र : नमक लेकर जा रही मालगाड़ी के पटरी से उतरे डिब्बे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, सोनभद्र। जिले चोपन-गढ़वा रेल रूट पर दुद्धी रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिससे रेल मार्ग पर परिचालन ठप हो गया। गनीमत थी कि मालगाड़ी की स्पीड स्लो थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना पर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे सूत्रों की मानें तो, नमक लेकर जा रही 58 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से रेनुकूट के लिए निकली। सुबह करीब 5.55 बजे दुद्धी नगर स्टेशन के पूर्वी होम पर पहुंचने पर दो इंजन के साथ पहली बोगी पटरी से उतर गई।  ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया।

 ड्राइवर और गार्ड डिरेल इंजन से नीचे की स्थिति देखकर हैरत में पड़ गए। इसके बाद उन्होंने फौरन कंट्रोल रूम पर सूचना दी। डिरेल की जानकारी मिलते ही अफसरों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में मालगाड़ी डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया था।

यह भी पढ़ें:-टैक्स चोरी : आयकर विभाग ने नाका की प्लाईवुड फैक्ट्री में मारा छापा

संबंधित समाचार