रायबरेली : एक ही गांव के चार घरों में लाखों की चोरी , फायरिंग कर फैलाई दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार , सलोन/ रायबरेली। चोरों ने एक ही रात में एक ही गांव के चार घरों में लाखों रुपए कीमत का माल पार कर दिया है ।ग्रामीणों के जाग जाने पर चोरों ने फायरिंग करके दहशत फैला दी है ।घरों से उठाए गए बक्से गांव के बाहर वीरान स्थान पर पड़े मिले हैं, जबकि उसमें रखे कीमती सामान चोर लेकर चले गए है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय अख्तियार में हुई है।गांव निवासी नाजिम, हबीब व मो. नईम के  मकान आपस में मिले हुए हैं। तथा रामू का मकान बस्ती से करीब सौ मीटर की दूरी पर है। मंगलवार की रात चोरों ने पहले रामू के घर की पीछे की दीवार में सेंध काटकर अंदर घुसे। और कमरे में रखी लोहे की आलमारी में रखे तीस हजार नगदी समेत लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए।

जिसके बाद चोर गांव में नाजिम के घर पहुंचे ।जहां भी दीवार में सेंध काटकर घर के अंदर घुस गए। और बीस हजार नगदी समेत दो बहुओं व नाजिम की पत्नी सबीना के पांच लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए। इसके बाद नईम व हबीब के घरों की दीवारों में सेंध काटकर अंदर घुसे। जिसके बाद कमरे में रखा लोहे के बक्से का ताला तोड़ रहे थे तभी घर में हलचल न बक्सा तोड़ने की आवाज सुनकर हबीब की मां शहीदुन्निशा की आंख खुल गई।

और उसने अन्य परिजनों को जगा दिया। लोगों का शोरगुल सुनकर चोर घर से भाग निकले। जिसके बाद हबीब और उनके स्वजनों ने मदद के लिए गुहार लगा दी। इतने में चोरों ने भागते हुए कई राउंड फायरिंग की। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। चोर अपने साथ घरों में रखे बक्से भी उठा ले गए। जिसे गांव के बाहर वीराना स्थान पर फेंक दिया है।

बक्सों में रखे कीमती सामान चोर उठा ले गए। पीड़ितों ने रात में ही घटना की सूचना पीआरबी पुलिस को दी। जिसके बाद सुबह सलोन कोतवाली को सूचना देते हुए लिखित शिकायत की गई है। सूचना के बाद पहुंची सलोन कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सलोन कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का जल्द पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-शिक्षा का कल खुलेगा चिट्ठा : तत्कालीन बीएसए, बीईओ, डीसी, एई व कई बाबुओ से होगा सवाल-जवाब

संबंधित समाचार