आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए खाद्य किट वितरण की योजना तैयार की जा रही हैं: गहलोत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

दौसा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ती महंगाई से आज पूरे देश को परेशान बताते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने और रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करा रही है और आर्थिक रूप से कमजोर और वंचितों के लिए खाद्य किट वितरण की योजना तैयार की जा रही है। गहलोत ने दौसा सर्किट हाउस में जनसुनवाई के अवसर मीडिया के बातचीत में आज यह बात कही। 

ये भी पढ़ें- मोरबी हादसा: गुजरात उच्च न्यायालय ने पुल के रखरखाव से जुड़ी कंपनी को नोटिस किया जारी 

उन्होंने कहा कि इस किट में आटा, तेल, दालें एवं मसाले शामिल किए जाएंगे। राज्य सरकार ऐसे परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराएगी ताकि मासिक खर्च कम हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। युवाओं को बेरोजगारी से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 1.35 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं वहीं 1.25 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। आगामी दिनों में एक लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है। 

उन्होंने कहा कि हाल में इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, जिसमें भी युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। गहलोत ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्या सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला कलक्टर कमर चौधरी को निर्देश दिए। इसके बाद गहलोत ने खादी बाग का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

 यहां भी उन्होंने आमजन से संवाद किया और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान एवं पैट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद। 

ये भी पढ़ें- हिमाचल: नए और अपग्रेड 181 स्वास्थ्य संस्थानों को किया डिनोटीफाई

 

संबंधित समाचार