5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से नाइजीरिया ने कमाये 50 करोड़ डॉलर से अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अबुजा। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने कहा कि अफ्रीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने 5-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर 54.7 करोड डॉलर कमाये हैं। राष्ट्रपति ने देश डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढाने का श्रेय इसको दिया है बुहारी ने मंगलवार को कहा कि देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है और इससे नाइजीरिया को अच्छा राजस्व भी प्राप्त हुआ है।

 राजधानी अबुजा में एक राष्ट्रीय सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति बुहारी ने यह बातें कहीं। यह केंद्र सभी मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों के स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने के केंद्र के रूप में काम करेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी पहल सरकार के उन महत्वपूर्ण कुछ प्रयासों में से एक है जिन्हें अर्थव्यवस्था के विविधीकरण के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था को तैयार करने के लिए किया जा रहा है और ऐसे प्रयासों को हमारी अर्थव्यवस्था के सभी सेक्टरों में बदलाव लाने के कारक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। 

बुखारी ने कहा कि उनका प्रशासन देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढाने के लिए प्रयासरत है। देश में अगस्त 2019 से अब तक 4-जी स्टेशनों की संख्या 13,823 से बढ़कर 36,751 कर दी गयी है और इसी दौरान देश में 4-जी की कवरेज को भी 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 77.52 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार 5-जी सेवाओं को शुरू करने में प्रयासरत है जो अभी ट्रायल के स्तर पर ही हैं।

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन के बैंक नोटों पर होगी महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने जताया गर्व

संबंधित समाचार