जौनपुर: शीतलहर का प्रकोप, बीएसए ने जारी किया विद्यालय के समय परिवर्तन का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा, सीबीएसई व आईसीएसई के अंग्रेजी माध्यम व हिन्दी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालय के खुलने एवं बन्द होने का समय 22 दिसंबर 2022 से अग्रिम आदेश तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर  2.00 बजे तक संचालित करने के लिए नियत किया गया है। 

दरअसल जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के टाइमिंग में बदलाव किया है। वहीं बीएसए ने समस्त परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा, सीबीएसई व आईसीएसई के अंग्रेजी माध्यम व हिन्दी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें - जौनपुर: कोहरे की चादर में लिपटा जनपद, शुरू हुआ ठंड का कहर

संबंधित समाचार