मथुरा: 50000 के नकली नोट के साथ चार शातिर दबोचे, तमंचा-कारतूस भी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शहर के पुराने बस स्टैंड डिस्टिक अंडर में दबिश देकर किया गिरफ्तार

अमृत विचार मथुरा। शहर में नकली नोटों का कारोबार करने वाले चार शातिरों को कोतवाली पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 53500 के नकली नोट, तीन तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। 
बुधवार को एसओजी प्रभारी राकेश कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि शहर में नकली नोट का कारोबार करने वाले शातिर पुरानी बस स्टैंड पर सर के पास खड़े हुए हैं इनके पास बड़ी संख्या में नकली नोट हैं।

यह भी पढ़ें- मथुरा: मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और बाइक भी बरामद

जिन्हें वह बाजार में खपाने की बात कर रहे हैं। यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं। मुखबिर खास की बात पर विश्वार एसओजी प्रभारी ने शहर कोतवाल संजय कुमार पांडेय को जानकारी दी। इधर,  एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को जानकारी हुई तो उन्होंने कोतवाली और एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर नकली नोटों का व्यापार करने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

एसएसपी के निर्देश पर टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पुराना बस स्टैण्ड परिसर पहुंची। मुखबिर ने पुराना बस स्टैण्ड में खडी रोडबेज बस के पीछे खंडर में शातिरों के मौजूद होने की जानकारी दी। पुलिस ने खंडर की घेराबंदी कर चार लोगों को दबोच लिया। तलाशी में इनके कब्जे से 53500 रुपये की नगदी, तीन तमंचे, कारतूस तथा दो बाइक बरामद की।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम देवा सिह पुत्र स्व. विजय सिह निवासी मौहल्ला जुझार, गोपाल सिसौदिया पुत्र पूरन सिह निवासी मौहल्ला चौमुहाँ, ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र घन्सी निवासी मौहल्ला थमू थाना जैत जनपद मथुरा, भोलू उर्फ संजय पुत्र राजपाल निवासी बैरी थाना फरह बताया। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। साथ ही यह लोग नकली नोट कहां से लाते ही इसकी भी पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-  मथुरा: भारत जोड़ो यात्रा में भीड़े कांग्रेसी, जमकर हाथापाई और गाली-गलौज, हवा में लहराई पिस्टल

संबंधित समाचार