चीन में कोरोना के BF.7 वैरिएंट से हाहाकार, अलर्ट मोड पर मोदी सरकार, PM आज करेंगे कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारत में कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले सरकार ने चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी थी। कोविड-19 वायरस के नए BF.7 वैरिएंट को चीन में संक्रमण के मामले बढ़ने का कारण बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : जिसने चीन में मचाई तबाही... अब भारत में दी दस्तक, वडोदरा में NRI महिला में मिला CORONA का BF-7 Variant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करेंगे। मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ही विश्वभर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण को लगातार जारी रखने की सलाह दी थी। 

मांडविया ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश भी दिया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों से चीन सहित कई अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। 
  
ये भी पढ़ें : Corona Virus Updates : भारत में इस वक्त क्या है कोरोना वायरस की स्थिति...यहां देखिए 

संबंधित समाचार