जिसने चीन में मचाई तबाही... अब भारत में दी दस्तक, वडोदरा में NRI महिला में मिला CORONA का BF-7 Variant
वडोदरा। पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा था लेकिन अब काफी हद तक लोगों को सुकून का एहसास होने लगा जब कोरोना के मामले कम आने लगे, लेकिन गुजरात के वडोदरा में कोरोना का पहला BF-7 वैरिएंट मिला। इस वैरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है अब यह वैरिएंट एक एनआरआई महिला में इसके लक्षण पाए गए हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
