रामपुर : शॉर्ट सर्किट से ग्राहक सेवा केंद्र में लगी भीषण आग, करीब आठ लाख का सामान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर में शॉर्ट सर्किट से एक ग्राहक सेवा केंद्र में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से डेढ़ लाख की नकदी समेत करीब आठ लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

मामला रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र का है। नगर के मोहल्ला संतनगर कॉलोनी निवासी रियाजउद्दीन एसडीएम कोर्ट के निकट शिव मार्केट में बैंक ऑफ बड़ौदा की बेंकिंग ग्राहक सेवा व जनसेवा केंद्र चलाते हैं। संचालक के मुताबिक वह बुधवार की रात अपने केन्द्र को बंद कर घर चला गया था। गुरुवार सवेरे आठ बजे उसे दुकान के अंदर से धुआं उठने की सूचना मिली।

वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। मगर केन्द्र में रखी एक से डेढ़ लाख की नगदी, दो आधार कार्ड मशीन,एक मोबाइल,चार लैपटॉप,एक डेस्कटॉप,एटीएम मशीन,एक ए.सी,स्टेपलाईजर,वाटर डिस्पैशर,इनवार्टर चार बैट्रै,तीन छोटे प्रिंटर,एक बड़ा प्रिंटर,कैश काउंटिंग मशीन आदि आठ लाख का नुकसान बताया गया है। वहीं आग की लगने की घटना के बाद लेखपाल केन्द्र पर पहुंचें और नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 400 की हुई जांच

संबंधित समाचार