रायबरेली: रात में कड़ाके की ठंड के बीच डीएम ने देखी सर्दी से बचाव की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली। रात में कड़ाके की ठंड के बीच सर्दी से बचाव के लिए की गई व्यवस्था की हकीकत परखने जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव खुद बाहर निकली। उन्होंने शहर के अंदर बने रैन बसेरे में पहुंचकर वहां के हालात का जायजा लिया है। बुधवार की रात जिलाधिकारी शहर के विभिन्न भागों में बने रैन बसेरे में पहुंच गई।

वहां पर उन्होंने की गई व्यवस्था को देखा और रैन बसेरे में रुके हुए लोगों से बातचीत की है। डीएम ने हाड़ कंपाती ठंड के बीच खुद मोर्चा संभाला है। जिलाधिकारी ने देर रात शहर के अंदर बने आधा दर्जन से अधिक रैन बसेरों में जाकर किया रियलिटी चेक किया है।

जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ‌ जैसे महिला अस्पताल के सामने,सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप में बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण‌ किया है। डीएम ने रैन बसेरों के अंदर जाकर वहां रखरखाव व उसके अंदर रह रहे लोगों से सुविधाओं की जानकारी ली। 

डीएम ने रैन बसेरा संचालकों से कहा कि किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होने चाहिए, जिला प्रशासन ठंड से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार है। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के सामने अलाव जलाने की व्यवस्था करने की बात कही। रैन बसेरा में रहे रहे लोगों ने जिलाधिकारी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें;-कानपुर: युवक ने पहले मूर्ति तोड़ी, फिर बकरी को मारा, ...विरोध पर महिला को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार