आगरा: ताजमहल में एंट्री से पहले विदेशी पर्यटकों की होगी स्क्रीनिंग
कोरोना के प्रसार को रोकने में लगा प्रशासन
आगरा, अमृत विचार। यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर कई नियम बना दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ताजमहल आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। सीएमओ अरुण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कड़े निर्देश जारी किए हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और ताजमहल समेत मुख्य स्मारकों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। सीएमओ के अनुसार ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों के साथ इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही होटलों में ठहरे हुए विदेशी पर्यटकों के बारे में जानकारी रखी जाएगी।
शहर के एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है। कोविड संक्रमित देशों की यात्रा कर लौटने वाले पर्यटकों पर 14 दिन तक नजर रखी जायेगी। किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -बहराइच: नहर कटने से खेतों में भरा पानी, सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद
