बहराइच: नहर कटने से खेतों में भरा पानी, सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तीन दिन पहले हुई है बुवाई 

अमृत विचार, मुर्तिहा/ बहराइच। उर्रा सरयू नहर मधवापुर में कट गया। जिसके चलते पानी खेतों में भर गया। पानी भरने से खेत में लगी गन्ना, मक्का और गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। सैकड़ों बीघा खेत में पानी भरने से किसानों को हजारों का नुकसान हुआ है। किसानों से नहर कटने की सूचना अधिकारियों को दी है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी मौके पर नहीं पहुंचा है।

जिले के मोतीपुर तहसील क्षेत्र के सरयू नहर उर्रा से किसानों के खेत तक पानी पहुंचता है। जिससे खेत में लगी फसल की सिंचाई होती है। लेकिन कभी कभी सिंचाई विभाग की ओर से प्रयुक्त देखभाल न होने से यही पानी किसानों को नुकसान पहुंचा देती है। गुरुवार सुबह उर्रा नहर मधवापुर गांव में अधिक पानी के चलते कट गई। जिसके चलते गांव निवासी भृगुनाथ गुप्ता, हरी राम, सहजराम, बहादुर, रमेश, मुन्नालाल समेत अन्य के खेतों में पानी भर गया। 

पानी भरने से किसानों के खेत में लगी गेहूं, मक्का और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने खेतों में पानी भरा होने की सूचना सरयू नहर के अधिकारियों को दी है। लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है न ही नहर को बंद किया गया है। ऐसे में पानी अन्य किसानों के खेत में फैल रहा है। मालूम हो किसान भृगुनाथ ने तीन दिन पूर्व ही 13 बीघा खेत में गेहूं की बोआई की थी। लेकिन पानी भरने से सब सड़ जायेगा।

ये भी पढ़ें -बहराइच: नगर पालिका कर्मियों की संवेदनहीनता आई सामने, कूड़े के साथ लाद दिया मवेशी का शव, फोटो वायरल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल