बहराइच: नगर पालिका कर्मियों की संवेदनहीनता आई सामने, कूड़े के साथ लाद दिया मवेशी का शव, फोटो वायरल

बहराइच: नगर पालिका कर्मियों की संवेदनहीनता आई सामने, कूड़े के साथ लाद दिया मवेशी का शव, फोटो वायरल

अमृत विचार, बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच के कर्मियों की संवेदन हीनता बृहस्पतिवार को देखने को मिली। शहर में मृत एक मवेशी के शव को कर्मी कूड़े के ढेर में ले जाते दिखे। ऐसे में कूड़े के ढेर में मवेशी को दफनाए जाने की संभावना है।

शहर क्षेत्र में काफी संख्या में मवेशी टहल रहे हैं। यह मवेशी स्वयं हादसे का शिकार हो रहे हैं तो कहीं लोगों को हादसे का शिकार बना देते हैं। लेकिन नगर पालिका परिषद की ओर से इन मवेशियों को गोशाला भेजे जाने की कवायद नहीं की जा रही है। शहर क्षेत्र में हादसे के शिकार एक मवेशी की मौत हो गई। जिसकी सूचना नगर पालिका के कर्मियों को दी गई। 

नगर पालिका के कर्मी मवेशी को ट्रैक्टर ट्राली से भरे कूड़े के ढेर में बृहस्पतिवार को ले जाते दिखे। इसका फोटो लोगों ने खींच लिया। इसके बाद नगर पालिका कर्मियों के संवेदन हीनता को लेकर सभी नाराज दिखे। इस मामले में अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा को फोन लगाया गया तो उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़ें;-रायबरेली: रात में कड़ाके की ठंड के बीच डीएम ने देखी सर्दी से बचाव की व्यवस्था