बरेली: मासूम की हत्या करके भागे आरोपी की सड़क हादसे में मौत, खुन्नस में दो बच्चों को दबाया था गला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली। बरेली में पांच साल के बच्चे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद भागे आरोपी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- बरेली : सरकारी स्कूल में 'मदरसे वाली प्रार्थना', VHP ने दर्ज करवाया केस, Video Viral

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौंटिया के रहने वाले फहीम नामक व्यक्ति की 19 दिसंबर को हुई शादी में शिरकत करने आया उसका मित्र नरेश यादव (32) बुधवार को फहीम के भतीजे सुबहान (पांच) और भांजे अमान (चार) को टॉफी दिलाने के बहाने एक खेत में ले गया। वहां उसने दोनों का गला घोंट दिया।

इस दौरान बच्चों की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो नरेश उन्हें छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुबहान को मृत घोषित कर दिया। अमान का इलाज एक निजी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

बच्चों का गला घोंटने के बाद भागे नरेश की देर रात लखनऊ—दिल्ली राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। भाटी के मुताबिक नरेश के परिवार का एक व्यक्ति फहीम के पास जम्मू कश्मीर में वेल्डिंग का काम करता था। कुछ समय पहले उस शख्स की वेल्डिंग करने के दौरान मौत हो गई थी।

इस बात को लेकर नरेश और फहीम के बीच विवाद हो गया था। उस मामले में नरेश को समझौता करना पड़ा था, तभी से वह फहीम से मन ही मन रंजिश रखता था। इसी वजह से उसने फहीम के भतीजे की गला घोंटकर हत्या कर दी। बहरहाल, पुलिस ने सुबहान और नरेश के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

ये भी पढ़ें- बरेली : 27 दिन बाद भी सोनू का सुराग नहीं, परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन 

संबंधित समाचार