अयोध्या: मिड डे मील के तहत अब स्कूलों में चलेगा तिथि भोजन कार्यक्रम
विद्यालय समिति तय करेगी तिथि भोजन का मेन्यू
अमृत विचार, अयोध्या। शिक्षा विभाग से संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के तहत अब तिथि भोजन कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। छात्रों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसका संचालन नए वर्ष से किया जाएगा।
विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत तिथि भोजन कार्यक्रम के तहत खाना स्कूल में ही बनेगा। किसी भी स्थिति में बाहर पकाया हुआ भोजन विद्यालय में वितरित नहीं किया जाएगा। भोजन का मेन्यू विद्यालय समिति के सदस्य तय करेगें। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि यदि कोई तिथि भोजन के लिए नगद धनराशि भी देना चाहें तो उसे मध्याह्न भोजन निधि, एसएमसी के खाते में जमा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके अनुसार ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो कि एक ही तिथि में कई लोग भोजन कराना चाहते हैं तो प्रबंध समिति अलग अलग तिथियों का निर्धारण कर सकती है। खास बात यह है कि भोजन कराने वाले व्यक्ति से बच्चों के साथ भोजन करने का आग्रह किया जाएगा।
तिथि भोजन के तहत इच्छुक व्यक्ति ऐसा भोजन बनवाना चाहते हैं, जिसमें अतिरिक्त श्रम की जरूरत होगी, तो इसके लिए इच्छुक व्यक्ति द्वारा ही अतिरिक्त रसोइया-हेल्पर की व्यवस्था की जानी होगी। इस रसोइया-हेल्पर की व्यक्तिगत साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी ली जाएगी। भोजन-सहायता का सम्पूर्ण विवरण डोनर का नाम एवं पता, दिवस, प्रकार-मात्रा अनुमानित लागत इत्यादि को एक रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा।
ये भी पढ़ें -आजमगढ़: दलाओं का अड्डा बना जिला अस्पताल, आये दिन होती है स्टाफ से मारपीट
