बरेली: प्राथमिक स्कूल में रीडिंग मेले का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को भरतौल स्थित प्राथमिक स्कूल में रीडिंग मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल में हस्त निर्मित कहानी व कविताओं को प्रदर्शित किया गया। मेले में रीडिंग लैडर, रीडिंग पिलर, रीडिंग वाल, अक्षर परी व शब्द परी मुख्य आकर्षण रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत उप शिक्षा निदेशक शशि देवी शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन करना एक अनूठी पहल है। इसको परियोजना से बात कर पूरे प्रदेश के हर विद्यालय में लागू कराने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले बच्चों को निपुण बैज से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार, भानुशंकर, केसी पटेल, ऋषिपाल, सुखेंद्र सिंह, देवेन्द्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: 26 को सीबीएसई स्कूलों में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस

संबंधित समाचार