मथुरा: वृंदावन में घटतौली करने वालों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान
बांट माप विभाग ने चलाया रसोई गैस सिलेंडर चैकिंग अभियान
मथुरा, अमृत विचार। रसोई गैस सिलेंडर में घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए बांट माप विभाग भी सक्रिय हो गया है। गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायत पर विभाग और चैकिंग अभियान शुरू किया है। इसी श्रृंखला में धर्म नगरी वृंदावन में शुक्रवार को चैकिंग अभियान चलाया गया। जहां विभागीय अधिकारियों द्वारा ऑन रोड सिलेंडर डिलीवर करने वाले हॉकर्स की चैकिंग की गई।
बांट माप विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर पवन यादव ने बताया कि चैकिंग के दौरान गैस सिलेंडर में घटतौली तो नहीं मिली है। लेकिन एक हॉकर के इलेक्ट्रिक कांटा नहीं था, जिसके लिए उसे निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- मथुरा: हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटा, 20 घायल
