मथुरा: हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटा, 20 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 ट्रैक्टर पर सवार होकर दावत खाकर लौट रहे थे ग्रामीण, हाइवे पर छाता शुगर मिल के पास हुआ हादसा

मथुरा, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर छाता शुगर मिल के समीप बुधवार की रात को दावत खाकर गांव लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टरकी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 20 महिला, पुरुष व बच्चे घायल हो गए। ट्राली पलटने के कारण हाइवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ट्राली के नीचे फंसे लोगोंको बाहर निकाला।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को पास ही स्थित अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। बुधवार को चौमुहां के ग्राम जावली निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार  होकर छाता के गांव जावली में होने वाली दावत में गए थे। दावत खाने के बाद सभी लौट रहे थे। छाता शुगर मिल के पास ट्रैक्टर-ट्राली के आगे चल रहे वाहन ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। इसके चलते ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्राली में बैठे लोग नीचे दब गए।

 चीख पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक  भी पुलिस  बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्राली के नीचे दबे ग्रामीण, महिला, बच्चों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

छाता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि सभी घायलों को पास ही स्थित अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में अभी किसी के मृत होने की सूचना नहीं है। 

ये भी पढ़ें - मथुरा: 50000 के नकली नोट के साथ चार शातिर दबोचे, तमंचा-कारतूस भी बरामद

संबंधित समाचार