Kanpur News : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स स्थापना के 75 वर्ष पूरे, HBTU में होगा महाकुंभ केमकॉन-2022
Kanpur News कानपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो गए है।
Kanpur News कानपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स स्थापना के 75 वर्ष पूरे पर एचबीटीयू में केमिकल इंजीनियरिंग का महाकुंभ केमकॉन- 2022 आयोजित होगा। 27 दिसंबर से लेकर 30 तक कार्यक्रम चलेगा।
कानपुर, अमृत विचार। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कानपुर में आयोजित कर रहा है। समारोह एचबीटीयू विश्व विद्यालय में आयोजित होगा। आईआईटी कानपुर, डॉ अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड, कानपुर यूआईईटी, कानपुर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम अमेठी व डॉ अब्दुल कलाम तकनीकी विश्व विद्यालय, लखनऊ सहयोगी संस्थाएं रहेंगी। 27 से लेकर 30 दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा।
सम्मेलन का मुख्य विषय डिजिटलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ग्रीन केमिस्ट्री के माध्यम से रासायनिक प्रक्रियाओं की स्थिरता होगा। सम्मेलन से पहले 26 दिसंबर को केमिकल इंजीनियर्य एसोसिएशन की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इस सम्मेलन में अमेरिकन, जैपनीज, कैनेडियन, यूरोपियन समेत विश्व के अग्रणी देशों के केमिकल विशेषज्ञ भी प्रतिभाग करेंगे।
इस महोत्सव में देश की अग्रणी केमिकल प्रतिष्ठान जैसे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, आईओसीएल, टाटा केमिकल्स,आई वी एल धुंसेरी, लोहिया ग्रुप समेत अन्य अनेक प्रतिष्ठान सहयोग व प्रतिभाग करेंगे।
इस सम्मेलन में चार दिवसीय प्रदर्शनी एक मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। जिसमें विशिष्ट प्रतिष्ठान व देश के नवीन स्टार्ट अप्स अपनी विशेषताएं व तकनीक प्रदर्शित करेंगे। देश विशेष के महान वैज्ञानिक व शोधार्थी अपने शोध पत्र तथा पोस्टर प्रदर्शित करेंगे।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गोदरेज समूह के प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज, लोहिया समूह के चेयरमैन राजकुमार लोहिया, पद्मश्री विभूषण प्रो. एम एम शर्मा, पद्मश्री प्रो. जी डी यादव, कुलपति आईसीटी मुंबई प्रो. ए.बी पंडित, कुलपति एकेटीयू प्रो. पी के मिश्र, निदेशक आईआईटी कानपुर प्रो. अभय कंरदीकर, कुलपति एचबीटीयू प्रो. समशेर, सम्मेलन कार्यकारिणी के राष्ट्रीय चेयरमैन व आईवीएल धुंसेरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वनाथ चट्टोपाध्याय, स्थानीय चेयरमैन प्रो. राकेश कुमार त्रिवेदी, सचिव डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रो. एस चंद्रशेखर, निदेशक एआईटीएच प्रो. रचना अस्थाना समेत देश विदेश के महान वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे।
