सुल्तानपुर: रास्ते के विवाद में महिला व बेटियों की लाठी-डंडे से की पिटाई, मुकदमा दर्ज
अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही चार लोगों ने महिला व उसके बेटियों की लाठी-डंडे से पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौंसा डिहवा निवासी शशि मिश्रा पत्नी उमाकांत मिश्रा ने जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही मानवेंद्र प्रताप, सुरेश, राकेश, सुभाष आदि लोगों ने रास्ते के विवाद को लेकर गुरुवार की शाम लगभग चार बजे एक राय होकर मुझे व मेरी बेटियों की लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे।
हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता शशि मिश्रा ने बताया कि उक्त लोगों की मारपीट से मुझे व मेरी बेटियों को गंभीर चोटें आई हैं। जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें;-अयोध्या: संतोष अध्यक्ष, रविन्द्र मंत्री व वीरेन्द्र बने कोषाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव परिणाम
