मुरादाबाद : शराब पीने से मना करने पर चौकीदार पर फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ब्लॉक परिसर में दहशत फैली, मारपीट के बाद फोन छीना, वाल्मीकि समाज में रोष, कोतवाली में दी तहरीर

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। गुरुवार रात एक बजे ब्लॉक परिसर में गोलियां की आवाज से दहशत फैल गई। शुक्रवार सुबह पता चला कि ब्लॉक परिसर में कुछ लोग शराब पी रहे थे। ब्लॉक में ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार ने उनसे शराब पीने को मना किया तो उन्होंने उस पर फायर किये और मारा-पीटा। मौके पर एक कारतूस व एक खोखा और शराब की खाली बोतल मिली है। 

नगर के मोहल्ला वार्ड-2 वाल्मीकि बस्ती निवासी वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ब्लॉक में चौकीदर व स्वच्छक के पद पर कार्यरत है। गुरुवार रात करीब 11 बजे दो कार में सवार होकर असलहों से लैस  चार लोग  ब्लॉक परिसर पहुंचे। वह कार्यालय के पीछे शराब कर गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर वह उनके पास गया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। 

 वीरेंद्र कुमार कुमार का कहना है कि जब उसने जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश की तो उन्होंने अपने असलहों से उसे जान से मारने के इरादे से फायर कर दिए। उसका मोबाइल भी छीन लिया। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। फायर की आवाज सुनकर ब्लॉक में रहने वाले कर्मचारियों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। वीरेंद्र के अनुसार इनमें से एक आरोपी गांव रतूपुरा का निवासी है।

 उसने खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव को भी घटना की लिखित जानकारी दी। बीडीओ ने चौकीदार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर वाल्मीकि समाज के राकेश दानव, देवेन्द्र कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार, मुकेश चौधरी आदि ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर घटना पर रोष व्यक्त किया। वीरेंद्र कुमार व अन्य ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : परिषदीय स्कूलों का समय बदलने व अवकाश की मांग, जिलाध्यक्ष ने बीएसए को लिखा पत्र

संबंधित समाचार