मुरादाबाद : परिषदीय स्कूलों का समय बदलने व अवकाश की मांग, जिलाध्यक्ष ने बीएसए को लिखा पत्र
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अत्यधिक शीतलहर और कोहरे को देखते हुए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित करने या समय परिवर्तन करने की मांग की है।
संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा और मंत्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें परिषदीय स्कूलों में ठंड, शीतलहर और को देखते हुए अवकाश घोषित करने और विद्यालय का समय बदलने की मांग की है। जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों की ठंड में सुरक्षा हो सके।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पैसा खत्म होने से नए भवन का निर्माण अटका, 2019 में मिली थी मंजूरी
