लखनऊ: निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मामले में याची पक्ष कर रहा है बहस
लखनऊ, अमृत विचार। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मामले में याची पक्ष अपनी बहस कर रहा है। याची पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एलपी मिश्रा बहस कर रहे हैं। इसके पूर्व याची पक्ष की ओर से ही अधिवक्ता अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बहस के दौरान कहा कि यदि राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट नहीं कर रही तो इसका आशय है कि वह निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देना आवश्यक नहीं समझती।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: आज से शुरू होगा UP महोत्सव, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
