लखनऊ: आज से शुरू होगा UP महोत्सव, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
लखनऊ, अमृत विचार। अलीगंज के सेक्टर-ओ पोस्टल ग्राउंड में आज से 9 जनवरी तक यूपी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस यूपी महोत्सव के मेले में अलग-अलग तरह का खाने व्यंजन की दुकानें, कपड़े व अलग-अलग मनोरंजन के संसाधन सहित अन्य कई प्रकार के सामान की दुकान देखने को मिलेंगी, जो यूपी महोत्सव में आए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।
इस महोत्सव में समाज के लिए विशेष भूमिका निभाने वाले महिलाओं और पुरुषों के साथ बच्चों को यूपी रत्न का सम्मान भी वितरित किया जाएगा। साथ ही यूपी महोत्सव में आने वाले लोगों का गेट पर टेंपरेचर चेक कर सैनिटाइज करने के बाद ही यूपी महोत्सव मेले में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, बढ़ते कोरोना की गाइडलाइन का खास ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: आय से अधिक संपत्ति मामले में गायत्री प्रजापति पर आरोप तय
