मेरठ: राजस्व वसूली निरीक्षक पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
मेरठ, अमृत विचार। नगर निगम मेरठ में राजस्व वसूली निरीक्षक नवल सिंह राघव को शनिवार को घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। टीम नेे निरीक्षक के घर पहुंचकर भी जांच की।
नगर निगम के राजस्व निरीक्षक नवल सिंह ने एक निर्माणाधीन भवन के हाउस टैक्स सेटलमेंट करने के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांगी थी। जिस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत की थी। शनिवार को टीम ने पीड़ित को पैसे लेकर भेजा और निरीक्षक के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
दरअसल, चिरंजीव सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह डिफेंस कॉलोनी मवाना रोड में रहते हैं। चिरंजीव ने एंटी करप्शन टीम को राजस्व निरीक्षक नवल सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। बतायाा था कि वह उनसे 5 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। एंटी करप्शन की टीम ने चिरंजीव की शिकायत पर 5 हजार रुपए के ट्रीटेड नोट उसके प्रतिनिधि सुपरवाइजर सतीश को दिए।
सतीश यह नोट लेकर इंस्पेक्टर नवल सिंह राघव को देने गया। जहां टीम ने उसे पकड़ लिया। नगर निगम का राजस्व निरीक्षक हाउस टैक्स के मामले में बड़ा घालमेल कर रहा था। अब, टीम पकड़े गए आरोपी की संपत्ति का आंकलन करनेे में जुट गई है। टीम ने आरोपी के घर पहुंंचकर संंपत्ति की जांच मेें जुट गई है। टीम नेे गंगानगर थाने पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डेव
