मेरठ: तालाब पर मिले प्राचीन सिक्के, पुरात्तव को जांच के लिए भेजे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मवाना के पक्का तालाब पर सफाई के दौरान की गई खुदाई में रहस्यमय सुरंग निकलने के बाद अब प्राचीन काल के पांच सिक्के मिले है। एक साधु को यह सिक्के मिले।‌ जिस, पर उसने एसडीएम को  यह सिक्के दिए। अधिकारियों ने सिक्के पुरात्तव विभाग को जांच के लिए भेज दिए है।

बताते, चले कि मेरठ के मवाना तहसील में महाभारतकालीन का हस्तिनापुर रोड पर तालाब है। इस तालाब के ऐतिहासिक होने के चलते हिंदू संगठन के लोगों ने इसकी सफाई व सौंदर्यकरण करने की मांग उठाई थी। जिस, पर नगर पालिका मवाना ने सफाई का कार्य शुरू कराया। दो दिन पहले यहां सफाई के लिए की गई खुदाई में एक रहस्यमय सुरंग मिली।

जिस पर एसडीएम अखिलेश यादव ने निरीक्षण के बाद मामले की जानकारी पुरात्तव विभाग को दी। इस तालाब को शकुंतला तालाब भी कहा जाता है। शनिवार को हस्तिनापुर निवासी साधु रणवीर सिंह सुरंग मिलने की जानकारी पर तालाब पर पहुंचे।

उन्हें खुदाई की गई जगह पर पांच सिक्के मिले। जिस पर वह तहसील पहुंचे और एसडीएम सरधना अखिलेश यादव को पांचों सिक्के दिए। सिक्के देखने में प्राचीन काल के लग रहे है। जिस पर एसडीएम ने पुरात्तव विभाग को जानकारी दी और सिक्के उन्हें जांच के लिए भेज दिए। जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि सिक्के कौन से काल के है। हालांकि, इन सिक्कों पर भगवान कृष्ण व दुर्गा माता की आकृति छपि हुई है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: राजस्व वसूली निरीक्षक पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

संबंधित समाचार