लखनऊ : राजधानी में शुरू हुई वीआईपी नंबरों की बुकिंग, ऑनलाइन है प्रक्रिया
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज 11 बजे से वीआईपी नंबरों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि आवेदन आने शुरू हो चुके हैं। आवेदन की फाइनल संख्या अंतिम तिथि के बाद जारी की जाएगी।
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक दोपहिया और चार पहिया वाहन स्वामी अपनी गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबर बुक कर सकते हैं। वीआईपी नंबर की सीरीज यूपी 32 एन जे से शुरू हुई है। यह बुकिंग प्रक्रिया 27 दिसंबर तक चलेगी।
बुकिंग करने के लिए चलेगी,परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही 28 दिसंबर को नंबरों की नीलामी की जाएगी। इस नीलामी में बुकिंग कराने वाले लोग भाग ले सकते हैं। यह जानकारी एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने दी है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : नाले में गिरी कार तीन दोस्तों की मौत, एक हालत नाजुक
