मथुरा: कपड़े की दुकान में चोरी करने वाला शातिर मुठभेड़ में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

थाना शेरगढ़ स्थित बाजार में 17-18 दिसंबर की रातको हुई थी चोरी, एक साथी को पहले ही पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

मथुरा, अमृत विचार। थाना शेरगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार की रात को जंघावली-छाता मार्ग पर मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस तथा बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया शातिर किस्म का बदमाश है और उसके ऊपर विभिन्न थानों में नौ मुकद्मे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मथुरा: बस स्टैंड से महिला यात्री का बैग चोरी, अलीगढ़ से डीग अपनी ससुराल जा रही थी महिला

24 दिसंबर की शेरगढ़ थाना प्रभारी सोनू सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र में नकबजनी करने वाला शातिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर के कहने पर जंघावली-छाता मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। थोड़ी देर में बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक को भगा दिया।पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग का जबाव दिया तो शातिर के पैर में गोलीलग गई और वह घायल होकर गिर गया। 

पूछताछ में उसने अपना नाम असरु उर्फ नसरुद्दीन पुत्र खुर्शीद मेव  निवासी जंघावली थाना शेरगढ़ बताया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का चोर है। उसके ऊपर विभिन्न थानों के नौ मुकद्मे चल रहे हैं। शेरगढ़ थाना क्षेत्र में 17-18 दिसंबर की रात को कपड़े की दुकान में उसने अपने साथी थाना क्षेत्र के ही मौहल्ला खिलाड़ी निवासी विष्णु पुत्र खेमचंद के साथ मिलकर चोरी की थी। विष्णु को पुलिस ने 24 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही तथा मुखबिर की सूचना पर ही असरू की गिरफ्तारी हुई है।  

ये भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में मारपीट करने वाले छह सुरक्षा गार्ड बर्खास्त, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार