पूर्व प्रधानमंत्री के Birth Anniversary पर फिल्म Main Atal Hoon : पंकज त्रिपाठी का फर्स्ट लुक रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और निर्माताओं ने 'मैं अटल हूं' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है और कहा कि पंकज का सराहनीय पहला लुक दर्शकों को चौंका देगा। 

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के विशेष अवसर पर भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज ने फिल्म 'मैं अटल हूं' में अटल जी के रूप में पंकज त्रिपाठी के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है। 

ये भी पढ़ें:- तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस के को- एक्टर शीजान एम खान गिरफ्तार 

फिल्म 'मैं अटल हूं' पूर्व प्रधानमंत्री की यात्रा के आसपास घूमती है, जो एक कवि, राजनेता, और मानवतावादी भी थे। जब से निर्माताओं ने घोषणा की कि पंकज त्रिपाठी में अटल जी की भूमिका निभाएंगे , दर्शक पंकज को पूर्व प्रधानमंत्री के रुप में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और निर्माताओं ने 'मैं अटल हूं' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है और कहा कि पंकज का सराहनीय पहला लुक दर्शकों को चौंका देगा। 

Main Atal Hoon: राजनेता, प्रधानमंत्री, कवि...; फिल्म 'मैं अटल हूं' से पंकज  त्रिपाठी का लुक हुआ आउट; देखें Video - Republic Bharat

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखित यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में संगीत सलीम-सुलेमान का तथा गीत समीर के होंगे, जबकि सोनू निगम ने मोशन वीडियो के लिए अपनी आवाज देने की घोषणा की है। 

ये भी पढ़ें:-संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' की शूटिंग करेंगी आलिया भट्ट

संबंधित समाचार