मुरादाबाद: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों को मिला इलाज, ठंड का रहा असर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में ठंड के चलते मरीजों की संख्या रही कम

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आए मरीजों को इलाज मिला। हालांकि ठंड के चलते संख्या कम रही। कई केंद्रों पर मरीजों की संख्या पचास भी नहीं पहुंची। 

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबपुरा में डेढ़ बजे तक ओपीडी में 35 मरीज आए। जिनकी जांच कर चिकित्साधिकारी ने परामर्श दिया। लैब तकनीशियन राजेंद्र कुमार ने 20 लोगों की कोरोना की एंटीजन जांच रैपिड किट से की। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इनकी आरटीपीसीआर जांच भी कराई जाएगी। वहीं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांझनपुर हरथला में चिकित्साधिकारी ऋचा लोचब ने ओपीडी में आए 25 मरीजों की जांच कर इलाज किया। 

उन्होंने बुखार के मरीजों की रक्त और कोविड जांच कराने का परामर्श दिया। लैब तकनीशियन फुरकान अहमद ने 12 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना की जांच की। बताया कि सभी नेगेटिव मिले। आरोग्य मेले में इलाज और जांच के साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन के merseyside में Pub में गोलीबारी, महिला की मौत

संबंधित समाचार