मुरादाबाद: धूमधाम से मनाया गया Christmas Day, प्रार्थना सभाओं के बाद दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाईचारे और सद्भावना के दूत ईसा मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही मध्यरात्रि में प्रभु यीशु का जन्म हुआ तो समूचा शहर खुशी में डूब गया। शहर की फिलिप्स मेथोडिस्ट मैमोरियल समेत अन्य चर्चों में मध्यरात्रि के बाद ग्रेट यीशु कम्स और टूथ इज विक्ट्री जैसे गीतों पर यीशु के अनुयायी खुशी में खूब झूमे। रविवार को सुबह से ही प्रार्थना के लिए लोगों का गिरजाघरों में आना शुरू हो गया और एक दूसरे को केक खिलाकर और गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान सेंटा क्लॉज ने उपहार भी बांटे।

फिलिप्स मेथोडिस्ट मैमोरियल चर्च के पादरी बृजेश मनसेल ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि क्रिसमस का त्यौहार प्रेम का है कुछ देने का है, क्योंकि परमेश्वर ने भी प्रभु यीशु मसीह को इस संसार के मोक्ष के लिए संसार के उद्धार के लिए दिया। वैसे ही परमेश्वर चाहता है कि हम भी ईश्वर के प्रेम के दिए हुए प्रेम को हम भी आपस में बांटते चलें। क्योंकि ईश्वर ने कहा है कि प्रेम को छोड़कर और किसी भी चीज के हम कर्जदार ना बने। यदि हमारे जीवन में प्रेम होगा तो सब कुछ अच्छा होगा। हमारे देश से हमारे समाज के सभी कुरीतियां खत्म होंगी। 

आज का जवान नशे में है, प्रेम से सब कुछ दूर किया जा सकता है। क्योंकि प्रभु ईसा मसीह ने कहा कि मैं पापियों का नाश करने नहीं बल्कि उनको बचाने आया हूं। उन्होंने कहा कि पाप से नफरत करो पापियों से नहीं उन्होंने केवल प्यार दिया किसी से नफरत नहीं की। उसने गुनाहगारों से नफरत नहीं की बल्कि प्यार किया और उन्हें बचाया। उन्होंने गुनाहगारो पर तरस खाया करुणा की और उनका उद्धार किया। अच्छे बने उनका पृथ्वी पर आने का उद्देश्य यही था कि मनुष्य अच्छे बने और नरक में ले जाकर परमेश्वर के साथ स्वर्ग में रहे। यही कसमस का विशेष उद्देश्य है और उसका अर्थ भी यही है।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का दिया संदेश
पीली कोठी स्थित सिर्फ मेथाडिस्ट मेमोरियल चर्च के पादरी ने क्रिसमस के अवसर पर प्रार्थना सभा के बाद लोगों को शासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे बचने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। मास्क लगाएं और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।

हस्तशिल्प जन कल्याण सोसाइटी ने लगाया शिविर
भाईचारा और सौहार्द को कायम रखने के लिए हस्तक्षेप हस्तशिल्प जनकल्याण सोसायटी ने फिलिप्स मेथाडिस्ट मेमोरियल चर्च के सामने शिविर लगाया। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर ने बताया कि सोसाइटी 2008 से बिना किसी जाति और धर्म के भेदभाव के इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है। इसमें पॉपकॉर्न और शुगर कैंडी बांटी गई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों को मिला इलाज, ठंड का रहा असर

संबंधित समाचार