बरेली: 1245 किसानों को मिलेगा धान की फसल का मुआवजा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों को कृषि विभाग ने अक्टूबर में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति दिलाने की कोशिश शुरू कर दी है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि शासन से नामित फसल बीमा कंपनी की ओर से कराए गए सर्वे के मुताबिक जिले के 1245 किसानों को धान की फसल बर्बादी का मुआवजा दिया जाएगा।

इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जल्द ही मुआवजे की रकम किसानों के खाते में होगी। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कंपनी की ओर से किस फसल पर कितनी धनराशि दी जाएगी इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से हुआ था धुंधकारी का उद्धार: आचार्य राजेंद्र

संबंधित समाचार