बहन की हत्या कर घर में दफनाया शव, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के सैरपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक शख्स ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को घर में ही दफना दिया और पुलिस कंट्रोल रुम पर कॉल कर सूचना दी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को युवक पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लिया गया। जिसके बाद हत्यारोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

सैरपुर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक, बीती रात पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली की एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर शव को घर में दफना दिया है। हालांकि, कॉलर ने अपना नाम नहीं बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तफ्तीश की तो ऑनर किलिंग की वारदात उजागर हुई है।

सैरपुर के पलरी गांव निवासी हत्यारोपी भाई हिमांशु को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। 24 दिसम्बर की रात उसने बहन शिवानी की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया है। यह जुर्म हत्यारोपी ने स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  

दरअसल पांच साल पहले हिमांशु के माता-पिता की मौत हो गई। इसके बाद से दोनों भाई-बहन एक साथ रहते थे। ऐसे में गांव में चर्चा होने लगी कि उसकी बहन की दोस्ती किसी युवक से थी। इसको लेकर भाई-बहन में अक्सर विवाद होने लगा। घटना वाले दिन मृतका युवक से मिलने गई थी। जब हिमांशु को इस बात का पता चला तो वह बौखला गया और उसके सिर पर खून सवार हो गया। शिवानी के घर लौटने पर हिमांशु ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : नहर में उतराता मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार