बरेली: युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान, दो वर्ष पहले पत्नी की हो चुकी है मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में एक युवक ने अपने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

ये भी पढ़ें- बरेली: टीचर पर आया 4 बच्चों के पिता का दिल, पत्नी और बच्चों को छोड़ा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

क्या है मामला ?
मामला बारादारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी का है। जहां जितेंद्र आर्या (29) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जितेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि जितेंद्र रविवार रात अपने कमरे में सोने चला गया था और दरवाजे पर कुंडी भी नहीं लगी थी सोमवार सुबह जब दरवाजा खोला तो जितेंद्र का शव पंखे पर गर्म पट्टी के सहारे फांसी पर लटका मिला।

c61050aa-4029-4488-b04f-8ff6d6579cf1

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

दो साल पहले हो गई थी पत्नी की मृत्यु 

c407671c-c0f3-4962-968a-824b03180833

मृतक जितेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसके भाई की पत्नी सोनी की दो वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। जितेंद्र की शादी 2019 में हुई थी। जितेंद्र बरेली के एक निजी अस्पताल में काम करता था। फिलहाल धर्मेंद्र ने जितेंद्र की किसी से दुश्मन या आपसी रंजिश से इनकार किया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बरेली : सर्दी का सितम जारी, 27 व 28 दिसंबर को सभी 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद 

संबंधित समाचार