अयोध्या: महंत परमहंस दास ने शाहरुख खान का किया तेरहवीं संस्कार, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान फिल्म को लेकर अयोध्या के साधु- संतों ने आपत्ति जताते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की है। तपस्वी छावनी के  परमहंस दास शाहरुख खान पर आईएसआई और आतंकी जैसे संगठन से मिले होने का आरोप लगाते हुए प्रतीकात्मक रूप से उनका तेरहवीं संस्कार कर हांडी भी फोड़ दी है। 

 


 
परमहंस दास ने कहा कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में भगवा को जिस तरह से बेशर्म रंग बताते हुए प्रदर्शित किया। उससे संत समाज आहत है। उन्होंने फिल्म को बैन करने की भी मांग उठाई साथ ही लोगों से फिल्म का बायकॉट करने की अपील की है। परमहंस दास ने कहा कि फिल्म के विरोध में शाहरुख खान का पुतला दहन किया था और आज 13 दिन पूरा होने पर शाहरुख खान का तेहरवीं संस्कार किया गया।

उनका आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान में बाढ़ आई थी तब शाहरुख खान भारत से चंदा इकट्ठा कर वहां ले गए थे। लेकिन जब उत्तराखंड में बाढ़ आई तो उन्होंने एक रुपये भी नहीं दिया। परमहंस ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान आईएसआई और आतंकी संगठनों को फंडिंग करता है बल्कि देश विरोधी गतिविधि को संचालित करता है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: UP आदर्श व्यापार मंडल ने राष्ट्रीय व्यापार नीति लाने की DPIIT की पहल का किया स्वागत

संबंधित समाचार