फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग अनुष्का शर्मा ने की पूरी, झूलन गोस्वामी का किया धन्यवाद

फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग अनुष्का शर्मा ने की पूरी, झूलन गोस्वामी का किया धन्यवाद

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित आगामी फीचर फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विभिन्न बाधाओं को पार करके भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने वाली झूलन गोस्वामी की कहानी बयां की गई है। 

ये भी पढ़ें:-Bollywood 2022 : इस साल ये Movies हुईं Hit, जानिए Box Office में कौन हुईं टांय-टांय फिस्स

अनुष्का शर्मा (34) ने इंस्टाग्राम पर यह खबर और सेट पर ली गईं कई तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री ने लिखा कि चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हुई। झूलन गोस्वामी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अनुष्का ने इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इसका निर्माण अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले किया है। आखिरी बार अनुष्का शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जीरो में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें:-Sheezan Khan ने मेरी बेटी को धोखा दिया, उसका इस्तेमाल किया : Tunisha Sharma's mother

ताजा समाचार