Pakistan Cricket : 'दुनिया के सामने उठाऊंगा मुद्दा', PCB चीफ के पद से हटाए जाने के बाद भड़के रमीज राजा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

'सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि आप नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा रहे हैं...'

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। रमीज राजा की जगह पाकिस्तान सरकार ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। पीसीबी चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद रमीज राजा ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधा है।रमीज राजा ने कहा है कि वह पीसीबी चेयरमैन पद से अपनी बर्खास्तगी के मसले को दुनिया के सामने उठाएंगे। 

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि आप नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा रहे हैं। मैं इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाऊंगा। यह पूरी तरह राजनीतिक दखल है। इससे बाबर आजम और पूरी टीम पर प्रेशर आ गया है, क्योंकि उन्हें नए लोगों के साथ काम करना होगा।'  

उन्होंने कहा कि सत्र के बीच में, जब टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रहीं हैं तो आपने यह किया है, वो भी आपने मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम को बदल दिया। मुद्दा यह है कि वह अच्छा काम कर रहे थे या नहीं, वो अलग बात है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और वह सम्मान के साथ जाने के हकदार हैं।

PCB प्रमुख पद से हटाए जाने पर भड़के रमीज राजा 
रमीज राजा ने कहा- वह (सेठी) ट्वीट करते हैं कि रमीज राजा को निकाल दिया गया। यह मेरा खेल का मैदान है और मैंने टेस्ट क्रिकेट खेला है। आपको दर्द महसूस होता है क्योंकि ऐसा लगता है जैसे कोई मसीहा पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आया है। हम जानते हैं कि उनके मकसद अलग हैं। उन्होंने सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए इस पद को स्वीकार किया। वह यहां केवल राजनीति में शामिल होने आए हैं, न कि क्रिकेट के विकास के लिए।

रमीज ने दी थी विश्व कप 2023 से हटने की धमकी
एशिया कप में नहीं खेलने के फैसले के बाद चेयरमैन के पद पर रहते हुए रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है। उनकी टीम भी 2023 में वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे।लेकिन, बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने अपने फैसले पर अडिग रहे और साफ तौर कह दिया वह एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे और इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग रख दी।

ये भी पढ़ें :  Boxing Day Test : मेलबर्न में David Warner का कमाल, 100वें टेस्ट मैच में जड़ा शतक...8000 रनों का आंकड़ा भी किया पार

संबंधित समाचार