Boxing Day Test : मेलबर्न में David Warner का कमाल, 100वें टेस्ट मैच में जड़ा शतक...8000 रनों का आंकड़ा भी किया पार
डेविड वार्नर से सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का भी टेस्ट में शतक का सूखा खत्म हो गया है। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100वें टेस्ट मैच में में शतक जड़ा। उनका यह शतक 29 पारियों के बाद आया है। डेविड वार्नर ने 144 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने आखिरी शतक 2020 में सिडनी में तीन जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। उनका यह 25वां शतक है। वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उनके बल्ले से निकला यह तीसरा शतक है।
There with the best to ever to play the game 🏏
— ICC (@ICC) December 27, 2022
David Warner makes a stunning hundred in his 100th Test 🙌#AUSvSA
8,000 रन पूरा करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने वार्नर
डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले वो अपने 8,000 रन से बस 81 रन दूर थे, जिसे उन्होंने यहां हासिल कर लिया। उनसे पहले सिर्फ सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ही इस मुकाम को टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया है।
David Warner joins another elusive club 🙌
— ICC (@ICC) December 27, 2022
Watch #AUSvSA LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | 📝 https://t.co/FKgWE9jUq4 pic.twitter.com/GXXWEqAxmT
डेविड वार्नर से सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
इसके अलावा वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल हो गए हैं। वॉर्नर के अब बतौर ओपनर सचिन के बराबर 45 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं।
David Warner celebrates his 100th Test with a brilliant century 🙌
— ICC (@ICC) December 27, 2022
Watch #AUSvSA LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | 📝 https://t.co/FKgWE9jUq4 pic.twitter.com/cMf7UJRzS7
वार्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5,000 रन पूरे किए
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल की इनिंग के दौरान वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले पोंटिंग, बॉर्डर और वॉ ब्रदर्स के बाद 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें : U-19 T20 World Cup : अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप में यूएई की उम्मीदें चरम पर, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
