Agra Lucknow Expressway पर Kannauj में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में ईओ समेत तीन की मौत
Agra Lucknow Expressway पर Kannauj में हादसे में तीन की मौत हो गई।
Agra Lucknow Expressway पर Kannauj में कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में ईओ समेत तीन की मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी है।
कन्नौज, अमृत विचार। Agra Lucknow Expressway पर Kannauj में अनियंत्रित कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार ईओ समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लखनऊ के श्री साई कल्यानपुर निवासी सुधीर सिंह पुत्र हृदयनारायण मेरठ में लावडनगर की नगर पंचायत में ईओ के पद पर काम कर रहे थे। उनके साथ तनुज तोमर, लिपिक असलम थे। किसी काम से तीनो लोग लखनऊ आए हुए थे। वहां से मंगलवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए मेरठ जा रहे थे।
सुबह पांच बजे के करीब जैसे ही उनकी कार तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर पर पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। कार सवार सुधीर व तनुज की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची यूपीडा कर्मचारियों ने मृतकों व घायल को मेडिकल कालेज ले आए है। जहां घायल असलम की उपचार दौरान मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
