आउटसोर्सिंग कर्मियों का दर्द: हरदोई में 5 महीने से नहीं दिया गया मेहनताना, निवाले को तरस रहें हैं बच्चे
हरदोई। आउट सोर्सिंग कर्मियों के ऊपर सरकार की नौकरी नहीं, बल्कि साहब उनके ऊपर चाकरी करने का दबाव बना रहें हैं। दबाव न मानने पर उन्हें 5 महीनों से उनका मेहनताना नहीं दिया गया। जिससे उनके घर वाले और बच्चे निवाले को तरस रहें हैं। इसकी शिकायत पहले की गई, तो साहब इतना नाराज़ हो गए कि उन्होंने नौकरी तक से निकाल देने की धमकी तक दे डाली।
100 बेड हास्पिटल में काम करने वाले आउट सोर्सिंग कर्मी सुमित सिंह, मोहित कुमार,सौरभ कुमार, युवराज, प्रदीप कुमार,नीरज, प्रवेश कुमार, भगवानदीन,अमरेश, रमाकांत, सतीश, योगेश कुमार, संतोष, रामप्रकाश,सारिका कुमारी,पुष्पा देवी,अरुण कुमार, सिद्धार्थ, गोविंद शर्मा,नसीब आलम व राजू तिवारी का कहना है कि उन्हें 5 महीनें से मेहनताना नहीं दिया गया।
आरोप है कि वरिष्ठ सहायक उन लोगों से अपने घरेलू काम कराना चाहते हैं। लेकिन उनके काम से इंकार किया गया तो नौकरी से निकाल देने की धमकी दे रहें हैं। आउट सोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि इतने दिनों से उन्हें मेहनताना नहीं दिया गया, जिससे उनके घर में निवाले के लाले पड़े हुए हैं। बच्चे भूख से बिलबिला रहें हैं।
यह भी पढ़ें:-BSP UP अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, कहा- मायावती को PM बनाना ही मकसद
