ICC Women’s T20I Player Rankings : एशले गार्डनर बनीं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गार्डनर ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज, भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की कैप्टन सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ दिया है।

दुबई। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृखंला में अपनी टीम को 4-1 से जीत दिलाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर आईसीसी महिला टी-20 प्लेयर रैकिंग में हरफमौला प्रदर्शन के लिए पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। गार्डर ने भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में अपनी टीम के लिये मात्र 32 गेंदो में नाबाद 66 रन जोड़े जबकि 20 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट भी किया। इसी के साथ गार्डनर तीन पायदान ऊपर चढ़ कर पहली बार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन गई हैं।

इस उपलब्धि के साथ गार्डनर ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज, भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की कैप्टन सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ दिया है। गार्डनर ने भारत के खिलाफ संपन्न श्रृखंला में 115 रन बनाये और विपक्षी टीमों के सात खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दीप्ति शर्मा 34 गेंद में 53 रन की पारी खेल कर बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़ कर 29वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

वहीं इंग्लैंड की नेट साइवर और भारत की ऋचा घोष एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: 15वें और 39वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस 23 पायदान की छलांक लगा कर 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं। 

ये भी पढ़ें :  'मेरे पास 17 ट्रॉफी-चार विश्व कप, 560 मैच खेलने का अनुभव है', फरहान बेहरदीन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

संबंधित समाचार