Tunisha Sharma Funeral: मौत के 3 दिन बाद हुआ तुनिशा का अंतिम संस्कार, मां का रो रो कर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

 24 दिसंबर 2022 को एक्ट्रेस ने मेकअप में फांसी लगाकर अपने और अपनी मां को छोड़कर चली गईं। उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। तुनिशा के दोस्त, परिवारवालों और सेलेब्स ने नम आंखों से तुनिशा को आखिरी विदाई दी। 

मुंबई। एक खिलखिलाता चेहरा, मिलियन डॉलर स्माइल लिए बिंदास रहने वाली 20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आज पंचतत्व में विलीन हो गई हैं।  24 दिसंबर 2022 को एक्ट्रेस ने मेकअप में फांसी लगाकर अपने और अपनी मां को छोड़कर चली गईं। उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। तुनिशा के दोस्त, परिवारवालों और सेलेब्स ने नम आंखों से तुनिशा को आखिरी विदाई दी। 

ये भी पढ़ें:-तुनिषा मामले में Forensic Team धारावाहिक के सेट पर पहुंचा, कपड़े और अन्य सामान जब्त किए

 शीजान का परिवार भी पहुंचा
तुनिशा को अंतिम विदाई देने टीवी जगत से कई सेलेब्स और तुनिशा के एक्स ब्वॉय फ्रैंड व आरोपी शीजान खान का परिवार भी पहुंचा था। शीजान खान की मां और बहनें रोते हुए दिखीं। तुनिशा की शीजान की बहनों संग अच्छी बॉन्डिंग थी। वे उनके साथ इंस्टा पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती थीं।

एक्ट्रेस की मां का बुरा हाल
बेटी के अंतिम संस्कार में तुनिशा की मां का बुरा हाल था। बेटी को आखिरी विदाई देते वक्त वे बेहोश हो गईं। परिवारवालों और दोस्तों ने इस दौरान उन्हें संभाला। बेटी की आकस्मिक मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया है। उनकी मां का इस हाल में देख लोगों की आंखें नम रहीं।

ये भी पढ़ें:-Video : सलमान खान की बर्थडे पार्टी में पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड, संगीता बिजलानी के माथे पर Kiss करते दिखे भाईजान

संबंधित समाचार