मुरादाबाद: बीटेक की छात्रा से छेड़खानी, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीटेक की छात्रा से सरेराह छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मझोला थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित के पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी निजी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्र है। आरोप है कि लवी आर्य आए दिन कॉलेज जाते समय छात्रा से छेड़खानी करता था।
सोमवार सुबह वह कॉलेज जा रही थी। तभी रास्ते में लवी ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: चेन्नई के समुद्र में डूबकर शाहबाद के दो युवकों की मौत
