अयोध्या : नए साल पर बढ़ेंगे श्रद्धालु, रामपथ पर लग रहे अस्थायी खंभे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल होते ही 24 घंटे चलेगा चौड़ीकरण का कार्य

अमृत विचार, अयोध्या। नए साल पर अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रामपथ चौड़ीकरण के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है। चौड़ीकरण के दौरान जगह-जगह उखड़े बिजली के खंभों से सड़क पर अंधेरा छा जाता है। इसलिए प्रशासन ने नया घाट से लेकर टेढ़ी बाजार तक अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति और प्रकाश की व्यवस्था को बहाल करने के लिए लकड़ी के पोल लगवाने शुरू कर दिए हैं।

अयोध्या में नया घाट से टेढ़ी बाजार चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। जनवरी से निर्माण की प्रक्रिया को तेज कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक अयोध्या में चल रहे राम पथ निर्माण के लिए जल्द ही वर्करों की टीम कार्य करती नजर आएगी।

दिन रात इस कार्य को करते हुए दो से तीन माह में नया घाट से टेढ़ी बाजार तक के मार्ग को तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राम पथ निर्माण रामनवमी तक पूरा करने के लक्ष्य को देखते हुए रात-दिन कार्य को किया जाना है। चौड़ीकरण के कारण मुख्य मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था प्रभावित होने से रात में कार्य भी नहीं हो पाता। इसलिए नया घाट से लेकर टेढ़ी बाजार तक अस्थाई रूप से प्रकाश की व्यवस्था को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण बड़ा मुद्दा, सरकार करेगी बेहतर निर्णय : कश्यप

संबंधित समाचार